AC Repair Service & Installation Blog

गर्मियां आ चुकी हैं और लोगों ने अपने एसी निकाल लिए हैं। जब सर्दी के बाद एसी को ऑन किया जाता है तो कई लोगों को एसी के कूलिंग न करने की दिक्कत सबसे ज्यादा आती है। यह एक कॉमन प्रॉब्लम है। AC का कूलिंग न करना हमें परेशानी में डाल देता है और हम सर्विसिंग पर हजारों रुपये खर्च देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इतने पैसे खर्च किए आप घर पर ही AC की सर्विसिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

घर पर करें AC की सर्विसिंग:

1. घर पर एसी की सर्विंसिग करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका एयर कंडीशनर बंद हो। आपको प्लग को सॉकेट से बाहर निकालना होगा। यह ध्यान दें कि एसी की सर्विसिंग करते समय घर गंदा हो सकता है थोड़ा-बहुत। घर के फ्लोर पर तौलिया या चादर बिछा लें जिससे सर्विसिंग के बाद आपको घर कम साफ करना पड़े।

2. इसके बाद आपको एसी को खोलना होगा। पहले इनडोर यूनिट खोलें। इनडोर यूनिट खोलने के लिए आपको केवल अपने स्प्लिट एयर कंडीशनर के साइड में लगे लॉक को खोलना है। अब एयर कंडीशनर को खोलने के बाद आपको दो फिल्टर दिखाई देंगे जिन्हें आपको निकालना होगा। फिल्टर्स को बाहर निकालने के लिए फिल्टर को हल्का-सा ऊपर की तरफ करना होगा और फिर आप इन्हें बाहर निकाल सकते हैं।

3. इसके बाद आपको फिल्टर और कूलिंग कॉइल की सफाई करनी होगी। इन फिल्टर्स पर काफी धूल जमी होती है जिन्हें आपको साफ करना होगा। इन्हें आप पानी से साफ कर सकते हैं और फिर कपड़े से सुखाना होगा। कूलिंग कॉइल का एयर कंडीशनर के कूलिंग परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है। इस पर गंदगी होने से कूलिंग परफॉर्मेंस कम हो जाती है। स्प्लिट एसी के कूलिंग कॉइल को साफ करने के लिए आपको बस एक नॉर्मल टूथब्रश लेना होगा। फिर कॉइल को केवल ऊपर से नीचे की ओर साफ करना होगा।

4. इसके बाद आपको एक नॉर्मल सा पानी का पंप लेना होगा। फिर कूलिंग कॉइल को इस पंप से साफ करना होगा। इसे अच्छे से साफ करें और फिर सुखा लें।

5. इसके बाद आपको कॉइल और फिल्टर दोनों को अपनी जगह सेट कर दें। फिर आपको एसी के फ्लैप को बंद करना होगा। फिर एसी के बाहर की बॉडी भी साफ कर दें। इसके बाद जब भी आप एसी चलाएंगे तो आपको पहले से ज्यादा ठंडी हवा मिलने लगेगी।

 

Note: Service done by on own Risk We (Shubh Service ) Always Recommended Hire Professional because it’s a electrical appliance

 


All Blog